News UpdateUttarakhand
कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 पर दें यूक्रेन में रहने वालों की सूचना
देहरादून। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों, यथा-शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत है। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत देहरादून के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम जनपद व यूक्रेन मंे पता मोबाइल नम्बर, ई-मेल पासपोर्ट नम्बर आदि का विवरण आपदा कन्ट्रोलरूम देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 1077 (टोल-फ्री), 07534826066 व ई-मेल आई0डी0 पर अथवा आपातकालीन नम्बर-112 पर भी उपलब्ध करा सकते हैं।