भाजपा और कांग्रेस के बागी बिगाड़ सकते हैं पार्टी प्रत्याशियों का गणित
हल्द्वानी। कुमाऊं में भाजपा और कांग्रेस के बागी पार्टी प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ सकते हैं। बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूर्व में पार्टी व जनता की सेवा का हवाला देते हुए वोट मांग रहे थे। वहीं कुछ प्रत्याशी भावुकता का कार्ड खेलने में भी पीछे नहीं रहे। भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व को बागी प्रत्याशियों को मनाने के लिए भरपूर जोर लगाया। लेकिन नेता तो मान गए, लेकिन कुछ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डटे रहे। दोनों ही पार्टियों के बागियों को मनाने के लिए दलों के दिग्गज नेता उनके घर पहुंचे थे। बावजूद इसके इन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। बागी प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर अपना प्रचार किया साथ ही सोशल, इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया में अपनी बातों को प्रमुखता से जनता तक पहुंचाया। जिसने भाजपा कांग्रेस के नेतृत्व तक को असहज कर दिया। इन बागी प्रत्याशियों में संध्या डालाकोटी (बागी कांग्रेस) लालकुआं, राजकुमार ठुकराल (बागी भाजपा) रुद्रपुर, मनोज शाह (बागी भाजपा) भीमताल, पवन चौहान ( बागी भाजपा) लालकुआं, अजय तिवारी (बागी भाजपा) किच्छा और संजय नेगी (बागी कांग्रेस) रामनगर शामिल हैं।