प्रदेश में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। 21 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 173 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 13168 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून व हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल में पांच और ऊधमसिंह नगर में एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344345 हो गई है। इनमें से 330592 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7411 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा सतर्कता का दावा कर रहा है। खासकर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच एवं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक करने के दावे हो रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद अलग है।
रोडवेज बस अड्डे पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए केंद्र बनाया गया है। देश में नए वैरिएंट की दहशत बनी और कुछ मामले सामने भी आ चुके हैं। इसके बाद भी केंद्र पर यात्रियों की कोई जांच नहीं हो रही। शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास केंद्र खाली पड़ा था। कोई कर्मचारी नजर नही आया। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर स्थिति काफी हद तक ठीक दिखी। यहां ट्रेन आते ही कर्मचारी अलर्ट हो जाते हैं। आने वाले यात्रियों की जांच की जाती है। कुछ लोग जबरदस्ती करते दिखे। कुछ कर्मचारियों की आंखों से बचकर निकलते भी नजर आए। ज्यादातर यात्रियों का सर्टिफिकेट देखा गया और इसके बाद सिंगल डोज वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कर निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें जाने दिया जा रहा है।