घर-घर जाकर करें कोविड-19 का टीकाकरणः डॉ. धनसिंह रावत
देहरादून। आगामी 15 दिसम्बर तक सूबे में शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए घर-घर टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जायेगी साथ ही विभिन्न संस्थानों में कैम्पों का आयोजन कर आरटीपीसीआर जांच भी बढ़ाई जायेगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा से संबंधित आधा दर्जन प्रस्ताव आगामी कैबिनेट की बैठक में लाये जायेंगे। जिन चिकित्सालयों में एमआरआई एवं एक्सरे मशीनें उपलब्ध हैं वहां पर शीघ्र एक्सरे टैक्नीशियानों की नियुक्ति की जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीमों का गठन कर घर-घर भेजा जाय। घर-घर टीकाकरण अभियान की जिम्मेदारी सीएमओ के साथ मंडल स्तरीय निदेशक भी संभालेंगे। उन्होंने राज्य में आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थानों में कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। डॉ. रावत ने कहा कि किसी भी हालत में 15 दिसम्बर तक प्रदेशवासियों को टीके की दोनों डोज लगाई जाय। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को भी अपने स्तर से ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर टीकाकरण में भागीदारी करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी कैबिनेट में फर्मासिस्टों के विभागीय ढांचा, एमबीबीएस छात्रों का शुल्क कम करने संबंधी प्रस्ताव, क्लीनिकल एक्स में संशोधन, मेडिकल कॉलेजों में आयु सीमा में बढ़ोत्तरी, नर्सिंग भर्ती नियमावली में संशोधन सहित आधा दर्जन प्रस्ताव लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को विभाग में रिक्त अवर अभियंताओं एवं स्वच्छकारों के पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरे जाने हेतु प्रस्ताव तत्काल शासन को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों में एमआरआई एवं एक्सरे मशीनें उपलब्ध हैं वहां पर शीघ्र टैक्नीशियानों की नियुक्ति की जाय, साथ ही विभिन्न अस्पतालों में लैब टैक्नीशियनों के रिक्त पदों को भी यथाशीघ्र भरा जाय। बैठक में सचिव वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज पाण्डेय, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सी. रविशंकर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, निदेशक स्वास्थ्य (कुमाऊं मंडल) डॉ. तारा आर्या, निदेशक स्वास्थ्य (गढ़वाल मंडल) डॉ. भारती राणा, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना, संयुक्त निदेशक डॉ. एन.के. बंधु, उपनिदेशक डॉ. एम.के. पंत, डॉ. ए.एन. सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।