AdministrationHealthUttarakhand
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बापू और शास्त्री जी को किया याद, मतदाताओं को भी दिलाई गई शपथ
देहरादून। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मागांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को याद किया गया। साथ ही आजाद भारत के विकास में लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को भी याद किया गया।
ध्वजारोहण के बाद कार्यालय सभागार में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तथा रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया।
इस अवसर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने कहा कि गांधी जी के जीवन मूल्यों तथा कृतित्वों को आज हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि देश सेवा के लिए उनका समर्पण अनुकरणीय है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम., डॉ. सीएस रावत तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत ने भी गांधी जी तथा शास्त्री जी को अपने उद्बोधन में याद किया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल, डॉ राजीव दीक्षित, डॉ. दिनेश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पंवार, चीफ फार्मासिस्ट श्री डी.सी. जोशी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री सुभाष जोशी, श्री कान्ति शर्मा, श्री राकेश बिष्ट, श्री उत्तम सिंह बिष्ट, श्री नेल्सन कुमार सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।