News UpdateUttarakhand
ऊर्जा मंत्री का 100 यूनिट फ्री बिजली की बात मात्र कोरा जुमलाः रविंद्र सिंह आनंद
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने दो माह पूर्व राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली राज्य सरकार द्वारा दिए जाने की बात को कोरी चुनावी घोषणा एवं बीजेपी का जुमला बताया।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 100 यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देने की बात की गई थी एवं 200 यूनिट बिजली में सबसिडी की बात की गई थी जिसको अब दो माह से उपर का समय हो चुका है लेकिन राज्य सरकार एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि उर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा अभी हाल ही में कहा गया है कि सरकार 100 यूनिट बिजली देने क्षतिपूर्ति कहां से पूरी करेगी यह देख रही है और विचार कर रही है जिस पर रविंद्र ने कहा कि सरकार ने यह पहली क्यों नहीं सोचा और यहां सवाल यह उठता है कि यह क्या मात्र एक जुमला था या कोरी घोषणा थी। उन्होंने कहा कि जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो आम आदमी पार्टी का जो पहला वादा है 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का तो उस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जा कर लोगांे से बात कर रहे है। उनके फ्री गारंटी कार्ड बना रहे है। आम आदमी पार्टी वादा करती है कि यदि आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो राज्य में हर उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। बात अगर राज्य सरकार कि की जाए या उर्जा मंत्री की की जाए तो उनके द्वारा जो यह जुमला फेंका गया कि 100 यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगी तो यह मात्र एक जुमला ही था। इस पर न तो इस पर कोई प्रस्ताव अभी तक तैयार किया गया है और न ही कैबिनेट में आया है। इस जुमले के बाद कई कैबिनेट हो चुकी है और एक विधानसभा का सत्र भी हो चुका है। वे चाहते तो इस पर कोई प्रस्ताव पारित किया जा सकता था। श्री आनंद ने कहा कि इस पर उर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री दोनो ही चुप्पी साधे हुए है जिससे यह साबित होत है कि यह भाजपा का फेंका हुए मात्र एक जुमला ही है।