News UpdateUttarakhand
रोजगार और उद्यमशीलता अवसर पैदा करने को रेकिट और यूएन वूमन ने की भागीदारी
ऋषिकेश। यूएन वूमन और रेकिट ने लिंग समानता विविधता और समावेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ शासन के उच्चतम मानकों को लागू करने की प्रतिबद्धता के साथ स्वास्थ्य सफाई एवं स्वच्छता क्षेत्र में महिलाओं के लिए आर्थिक अवसरों का सृजन करने के लिए भागीदारी की है यूनए वूमन इंडिया की कंट्री रिप्रजेंटेटिव सूसन फर्गूसन और रेकिट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साउथ एशिया गौरव जैन द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए
इस भागीदारी के साथ रेकिट एक प्रमुख वैश्विक उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी जो एक स्वच्छा, स्वास्थ दुनिया के लिए योगदान देने वाले उत्पोदों के साथ आधी दुनिया तक पहुंचने के लिए काम कर रही है अपने कार्यक्रमों, भागीदारियों और अभियानों के माध्यम से 2 अरब लोगों तक पहुंचेगी प्रत्येक ब्रांड इस उद्देश्य से प्रेरित है और शिक्षा एवं उच्चतम-गुणवत्ता का स्वास्थ्य सफाई और स्वच्छता के लिए पहुंच उपलब्ध कराने के जरिये जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदार है।
हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान गौरव जैन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साउथ एशिया रेकिट ने कहा महिलाएं बदलाव की सच्ची उत्प्रेरक हैं। हमें उनका मार्गदर्शन करने और अधिक संतुलित वातावरण सृजित करने के लिए एक सक्षम पथप्रदर्शक और उत्प्रेरक के तौर पर काम करना चाहिए उन्होंने कहा रेकिट में हम इस अनूठी भागीदारी के माध्मय से यूएन वूमन के साथ मिलकर अपने समाज में महिलाओं का समर्थन करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को और मजबूत करने के लिए बेहद खुश हैं इस भागीदारी का उद्देश्य निर्णय लेने जैसे जीवन-कौशल और स्वास्थ्य, सफाई एवं स्वच्छता क्षेत्र में उद्यमशीलता अवसरों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना है यूएन वूमन के साथ मिलकर हम शैक्षणिक असंतुलन, लिंग असमानता और सभी के लिए स्वच्छता के अपने एक जैसे लक्ष्यों को साझा करेंगे।” सूसन फर्गूसन भारत में यूएन वूमन रिप्रजेंटेटिव ने कहा यूएन वूमन और रेकिट महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं महिलाओं के लिए अच्छे रोजगार तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसकी भारत में बहुत आवश्यकता है। कोविड-19 की वजह से महिलाएं और लड़कियां बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं इसलिए सबसे कमजोर वर्ग के लोगों को सफाई एवं स्वच्छता सेवा में अच्छा रोजगार खोजने में मदद करना महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा