News UpdateUttarakhand

अवसर के हिसाब कभी सेकुलर और कभी गणेश परिक्रमा कर रही है कांग्रेसः मनवीर सिंह चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि  कांग्रेस अवसर के हिसाब से राजनैतिक चोला ओढ़ती और उतारती रही है और इसी के चलते वह जनता का भरोसा खो चुकी है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले अब सनातन और हिन्दू धर्म पर ज्ञान वाचन करने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के सनातन सम्बन्धी बयांन को उन्होंने चुनाव से पहले अचानक हृदय परिवर्तन बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर जनेऊ धारण कर चुके हैं। लेकिन वह सनातन और हिन्दू विचार धारा को लेकर हमेशा ही बयानबाजी करते रहे हैं। चुनाव से पूर्व हुई उनकी यात्रा का उनको और कांग्रेस को लाभ नहीं मिला।
      चौहान ने कहा कि भाजपाई हिन्दू  और सनातन के ध्वजवाहक है इस पर उन्हें गर्व है। अपने धर्म के अलावा दूसरे धर्माे का भी सम्मान करते है, लेकिन इसे अवसर के रूप में नहीं देखते हैं। उतराखंड में भी कांग्रेस गणेश परिक्रमा का राग अलाप कर खुद को सनातनी बता रही है,लेकिन इतना ही प्रयाप्त नहीं है,क्योंकि कांग्रेस का यह आडम्बर महज चुनाव तक है न ही इससे कांग्रेस को मिलने वाला है क्योंकि जनता हकीकत से वाकिफ है। पिछली सरकार में कांग्रेस तुष्टीकरण के चलते ही मुकाबले से बाहर हो गई थी। राष्ट्रवाद हो या राम मंदिर अथवा धर्म से जुड़ा कोई भी मसला, कांग्रेस तब सेकुलर बन जाती है। उन्होंने कहा कि अपनी सहूलियत से बदलाव करने वालो की निष्ठा पर सवाल उठते रहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हृदय परिवर्तन यात्रा चल रही है,लेकिन पिछले कार्यकाल में घपले,घोटाले और अराजकता का जो माहौल था उसे जनता भूली नहीं है और उसे पाश्चाताप  यात्रा भी निकालकर जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button