News UpdateUttarakhand
डॉ. सुबी चतुर्वेदी को राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए किया गया सम्मानित
देहरादून। डॉ. सुबी चतुर्वेदी, चीफ कॉपोरेट एंड पब्लिक अफेयर्स ऑफिसर, जूपी को सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए इम्पैक्ट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के एम.एस.एम.इ कैबिनेट मंत्री, सिद्धार्थ नाथ सिंह व राज्य ग्रामीण विकास मंत्री, आनंद स्वरुप शुक्ल द्वारा दिया गया।
यह अवार्ड समारोह आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित किया गया जिसमंे समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले, सामाजिक विकास में योगदान देने वाले प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार, उद्योग जगत और नेशनल मीडिया की गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। डॉ सुबी चतुर्वेदी को राष्ट्र निर्माण, इनोवेशन एंव सामाजिक विकास में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया यह दूसरा बड़ा पुरूस्कार है। उन्हें शिक्षा एंव कौशल के क्षेत्र में इनोवेशन के माध्यम से देश की शर्म शक्ति को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया है, जिसका वैश्विक और जमीनी स्तर पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा है।
न्यू नॉर्मल के इस दौर में समाज को बड़े पैमाने पर सहारा देने की जरूरत के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. सुबी चतुर्वेदी ने कहा, “महामारी की वजह से हम सभी को ऐसी चुनौतियों एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस महामारी ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया और हम सभी को प्रभावित किया। लेकिन इसने इनोवेशन का अवसर भी प्रस्तुत किया है। हमारे लिए खुद को न्यू नॉर्मल के अनुरूप ढालना और आगे बढ़ते रहना जरूरी था। महामारी का हर क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन इन सभी में शिक्षा एवं कौशल निर्माण तथा समाज के कमजोर तबके के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले दो सालों की अवधि में पढ़ाई करने वाले लगभग 1.6 बिलियन छात्र प्रभावित हुए हैं।