HealthUttarakhand
स्वास्थ्य मंत्री ने किया देहरादून में गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
देहरादून। देहरादून जनपद में गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक खजान दास और डॉ तृप्ति बहुगुणा महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड द्वारा किया गया। अभियान का शुभारंभ महात्मा गाँधी शताब्दी जिला चिकित्सालय देहरादून में किया गया। शुभारंभ अवसर पर 10 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टीकाकरण से माँ के साथ साथ गर्भ में पल रहे शिशु की भी कोविड से सुरक्षा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार दिसंबर माह तक राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कृतसंकल्प है।
राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास जी ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। आपसी समन्वय एवं सहयोग से हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में देहरादून महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुधीर पांडेय, फिजीशियन डॉ प्रवीण पंवार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ विकास शर्मा, वैक्सीनेटर सरला थपलियाल, यज्ञदेव थपलियाल, देवेंद्र पंवार, कोविन टेक्निकल टीम से अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।