News UpdateUttarakhand
जरुरतमंद दिव्यांगों को बांटा राशन एवं 5 विभूतियों किया सम्मानित
देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए 50 दिव्यांगों को राशन किट बाँट कर उन्हें राहत पहुँचाने का कार्य किया एवं कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों को राशन, दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित करने वाले 5 योद्धायों को कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया।
द्वारका चैंक स्थित 1 इन्दर रोड कार्यालय में अयोजित दिव्यांग मार्ग दर्शन शिविर में दिव्यांगों को 50 राशन किट,सेनेटाइजर, मास्क, साबुन, कपडे एवं बैसाखियाँ वितरित की गई एवं महेन्द्र आहूजा, देविन्दर सिंह भसीन, वेद प्रकाश दुग्गल, जितेंदर डाडोना तथा डॉ. हिमांशु जोशी को कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन ने कोरोना योद्धाओ को सम्मानित कर वधाई दी स कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर के जी बहल ने कि अति विशिष्ट अतिथि डॉ. एस फारुख, स. गुलजार सिंह, महासचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं आर के बक्शी रहे स मंच का संचालन करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने कहा कि संस्था समय समय पर ऎसे आयोजन करती रहती है जिसमें दिव्यांगों कि समस्यायों का समाधान किया जाता है संस्था 33 वर्षो से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है स डॉ. एस फारुख ने कहा कि ऎसे आयोजनों से जरूरतमंदों को सहयोग मिलता है स अति विशिष्ट अतिथि स. गुलजार सिंह, आर के बख्शी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की स सेवा सिंह मठारु ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की जानकारी दी एवं सरकारी गाइड्स लाइन्स का पालन करने का अनरोध किया। इस अवसर पर रविन्दर सिंह आनन्द, रोशनी धीमान, गुलिस्तां खानम, अनिता शर्मा,तानिया, राजेंदर थापा, सुन्दर थापा, अकरम, शफीकूर रहमान, चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।