PoliticsUttarakhand

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री बंशीधर भगत के बयान की कडे शब्दों में निन्दा की

देहरादून। प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने बंशीघर भगत के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी नेतृत्व परिवर्तन होता है उसका सीधा असर जनता पर पडता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन के बाद शपथ गृहण सहित जो भी सरकारी आयोजन होते हैं उसमें जनता की गाडी कमाई से दिये हुए टैक्स का पैसा खर्च होता है ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री का यह बयान निन्दनीय है कि हम तीन सीएम बदलें या दस उससे जनता को क्या।
डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि भाजपा के बडबोले मंत्री इससे पूर्व भी इस तरह की अनर्गल बयानबाजी के लिए खेद प्रकट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री जो कि उनके संगठन के मुखिया भी रह चुके हैं के बयान पर उन्हीं की पार्टी के विधायक को माॅफी मागनी पडी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने अन्तरकलह से जूझ रही है जिसके चलते उसे चार महीने मे ही तीसरा मुख्यमंत्री जनता पर थोपना पड रहा है। भाजपा अपनी पार्टी के झगडों से ध्यान भटकाने के लिए जनता द्वारा दिये गये प्रचण्ड जनादेश के साथ विश्वास घात कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अपने सभी 56 विधायको को मुख्यमंत्री बना सकती है इससे उसके आंतरिक झगडे सुलझ जायेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस जनता ने भाजपा को स्थिर सरकार देने के लिए बहुमत दिया था तथा भाजपा ने उसी जनता से डबल इंजन की सरकार का वादा किया था भाजपा के इस निर्णय से दोनों ही मिथ्या साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में जनता ही जर्नाद्धन होती है जो फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है वह अर्श से फर्श पर भी ला सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button