प्रदेश में 546 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 13 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 546 नए मामले सामने आए, वहीं, कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई। 2717 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 24439 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 33, ऊधमसिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले। वहीं, मंगलवार को देहरादून में 10, नैनीताल में एक और पौड़ी में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के 28 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को जहां प्रदेश में ब्लैक फंगस के 304 मामले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या 332 पहुंच गई। ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 18 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार को 38 हजार 993 लोगों को वैक्सीन दी गई। अब तक 24 लाख 22 हजार 461 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि छह लाख 89 हजार 421 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में तीन लाख 73 हजार 762 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।