PoliticsUttarakhand
कांग्रेस सेवा दल द्वारा लक्सर के इस्माईलपुर में ऐतिहासिक राष्ट्रीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
हरिद्वार/देहरादून। लक्सर तहसील के ग्राम इस्माईलपुर के तिराहे पर महाभारत काल से जुड़े पचवले महादेव मंदिर के निकट कांग्रेस सेवादल के ऐतिहासिक राष्ट्रीय ध्वज ध्वज वन्दन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम झिवरहेड़ी के प्रधान प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में वन्देमातरम गीत के बाद किया गया । जिसका ध्वजा रोहण मुख्य अतिथि राधा स्वामी सत्संग व्यास समिति के सत्संगी एवम प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहताश सैनी द्वारा किया गया । इससे पहले जनपद चमोली की जल प्रलय में जान गवाने वाले पुलिस कर्मियों को तथा गलवान घाटी में शहीद होने वाले सैनिकों की प्रथम बरसी पर कांग्रेस सेवादल के गणवेश धारी स्वयं सेवकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई , देश भक्ति के इस कार्यक्रम में भारत माता की जय जय जय , राज्य के शहीद पुलिस कर्मी – अमर रहें है , देश के शहीद सैनिक – अमर रहें , शहीदों के सम्मान में – सेवादल मैदान में , कांग्रेस सेवादल- जिन्दाबाद के नारे लगते रहें। ठीक 10-30 बजे कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुये राष्टीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम शुरू हुआ ,राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई , इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि राष्टीय ध्वज वन्दन कार्यक्रम में कोई भी राष्ट्र भक्त शामिल हो सकता है, चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल का सदस्य हो या सरकारी एवम गैर सरकारी संस्था का अधिकारी या कर्मचारी हो , क्योंकि राष्टीय ध्वज देश का झंडा है , देश के संविधान का झंडा है , बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का झंडा हैं , यह झंडा भारत माता की आन बान और शान हैं । रस्तौगी ने कहा कि चमौली में जल प्रलय के तत्काल बाद कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और कांग्रेस सेवादल के राष्टीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई के निर्देश पर कांग्रेस सेवादल का आपदा प्रबंधन मौके पर पहुचा था , तब सेवादल को सबसे पहले यह जानकारी लगी थी कि इस जल प्रलय में पुलिस के जवान भी बह गए थे आज तक उनका कुछ भी पता नही चल पाया है ,उनके बच्चे और बढ़े बूढ़े आज भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहें है किन्तु वो कभी वापिस नही आ सकते हैं , इसलिए कांग्रेस सेवादल ने आज गलवान घाटी के सैनिकों की प्रथम बरसी पर राज्य पुलिस के शहीद जवानों को भी अपनी श्रद्धाजंली अर्पित की हैं । इस मौके पर रोहताश सैनी ने कहा कि राष्टीय ध्वज वन्दन जैसे ऐतिहासिक कार्य के लिये मैं कांग्रेस सेवादल का आभार व्यक्त करता हूँ , कांग्रेस नेता मगन सैनी ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से बड़ी मंहगाई की महामारी है जिसको मोदी सरकार नियंत्रित करने में असफल हो चुकी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रदीप कुमार ने अच्छे कार्यक्रम के लिये सबका आभार जताया , इस मौके पर डॉ इलम चन्द , चौधरी लोकेश कुमार ,राजेन्द्र धीमान , धर्मवीर सिंह , अमित कुमार , सोनू गुज्जर , प्रदीप सैनी , पंडित अश्वनी शर्मा, राहुल कुमार दलित , डॉ मोनू सलमानी , राकेश सैनी , जीशान अली , तौफीक सादाब अली , राव सलमान , बादिस अली , बसंत प्रजापति , चौधरी जिले सिंह , भीम सैन , शिविम सैनी , अजय सैनी , तौफीक अंसारी , सुखबीर सिंह आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे , राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ । ग्राम इस्माईलपुर के तिराहे पर कांग्रेस सेवादल का ध्वज वन्दन कार्यक्रम वहा के लोगो में आकर्षण का केंद्र रहा ।