News UpdateUttarakhand
कृषि मंत्री ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण
ऋषिकेश। मुनिकी रेती में बने कोविड सेंटर का कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की खूब प्रशंसा की। मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड सेंटर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टर्स पिछले डेढ़ महीने से लगातार संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की पीठ थपथपाई। साथ ही सेंटर में संक्रमित मरीजों को समय पर भेजने वाले जनप्रतिनिधियों की भी तारीफ की। कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में हजारों मरीजों की जान चली जाएगी, ऐसा सोचा भी नहीं था, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने जिस प्रकार संक्रमित मरीजों की सेवा की है, वह बेहद ही प्रशंसनीय है।