crimeUttarakhand
लाखों की चोरी की ज्वेलरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 17-05-2021 को थाना पटेलनगर पर वादिनी श्रीमती रीना भण्डारी निवासी मल्हान नयागांव थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र अपने भाई विनय सिंह भंडारी के घर पर दिनांक 17/05/2021 को अज्ञात चोरों द्वारा घर में चोरी करने के सम्बन्ध में दिया था जिस सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 237/21 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी नयागांव द्वारा सम्पादित की जा रही है । प्रार्थना पत्र में वादिनी द्वारा बताया गया कि मेरा भाई अपने परिवार सहित करीब 02 माह पूर्व अपने पैतृक गांव अगस्तमुनि रूद्रप्रयाग गए थे वापस आने पर देखा तो घऱ खुला हुआ मिला घर से कुछ नगदी व ज्वैलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मंव दिया है ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही –*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा चौकी प्रभारी नयागांव के नेतृत्व में अभियोग में चोरी गए नगदी व ज्वैलरी की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी , पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी – पतारसी करते हुए दिनांक 26-05-2021 की प्रातः को दौराने गस्त चांदनी चौक नयागांव के पास से अभियुक्त *अभिषेक उर्फ सोनू यादव पुत्र श्री अशोक यादव निवासी उमेदपुर थाना बसन्त विहार को मय चोरी को माल 01 पीली धातु की नथ ,01 पीली धातु की चैन ,01 पीली धातु का मंगलसूत्र ,01 पीली धातु* मांग टीका ,01 जोडी पीली धातु की टोप्स (झुमकियां )के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है है ,अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त*
अभिषेक उर्फ सोनू यादव पुत्र श्री अशोक यादव निवासी उमेदपुर थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून उम्र -21 वर्ष व्यवसाय –मजदूरी
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 115/19 धारा 457/380/411 IPC थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून
2-मु0अ0सं0 237/21 धारा 457/380/411 IPC कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
*बरामद माल का विवरण –*
1-पीली धातु की नथ – 01
2-पीली धातु का मंगलसूत्र -01
3-पीली धातु की मांग टीका -01
4-पीली धातु के टोप्स झुमकीनुमा -01 जोडी
5-पीली धातु के टोप्स -01 जोडी
6-पीली धातु की गले की चेन – 01
( *बरामदा माल की कीमत – 445000/-* रूपये )