AdministrationUttarakhand
योग नगरी ऋषिकेश कर्णप्रयाग न्यू रेल लिंक प्रोजेक्ट पर कार्यो की जानकारी दी गयी
ऋषिकेश/देहरादून। कॉविड 19 की द्वितीय लहर के दौरान , कोविड 19 गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन एवं बचाव के मौलिक नियमों का पालन करते हुए ,राष्ट्रीय महत्व के योग नगरी ऋषि केश कर्णप्रयाग न्यू रेल लिंक प्रोजेक्ट पर निम्न लिखित कार्य किए गए।
1) सुरंग खोदने/बनाने के कार्य की प्रगति : 200 मीटर प्रति सप्ताह का लक्ष्य 32फेज में विपरीत परिस्थितियों में पूरा किया गया।
2)जून 21 माह में 300मीटर प्रति सप्ताह 50फेज में पूरा करने का लक्ष्य है।
3) चंद्रभागा नदी पर प्रथम महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोड टेस्ट।किया गया।
4) नैथाना में रोड ब्रिज (2×11मीटर) एवं गौचर में रोड ब्रिज (110मीटर)की लॉन्चिंग कार्य पूरा किया गया।
5) सिवाई_कालेश्वरी रोड ब्रिज (125मीटर) के टावर का कार्य पूरा किया तथा लॉन्चिंग कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।
6) लचमोली में ब्रिज नंबर 8(3×90मीटर) की ट्रायल असेंबली कार्य पूरा हो गया है। लॉन्चिंग कार्य शीघ्र किया जाएगा।
7)द्वितीय लहर के दौरान लगभग 1.4किलोमीटर टनलिंग कार्य किया गया। दिनाँक 14/5/21तक कुल 7.28किलोमीटर टनलिंग कार्य हो चुका है।
* *कॉविड 19 से संबंधित अन्य कार्य:*
*आरवीएनल ने श्रीनगर (गड़वाल) में एक 52 बेड का अस्पताल भी बनाया है। यह जनवरी 21 में कमिशन हो गया था।
*5 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है।
*इसके अलावा गांव वासियों तथा वर्क फोर्स के लिए क्वारेंटाइन, मेडिकेशन एवं प्राइमरी केयर की व्यवस्था की गई।
यह जानकारी रेखा शर्मा प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल द्वारा जारी की गयी।