पिछले लाॅकडाऊन के समय से ही जरूरतमंदो को भोजन करा रहे हैं गुरदीपसिंह जी
हरिद्वार/देहरादून। ज्वालापुर से लौटते समय एस0डी0 न्यूज टीम को बहुत सारे साधू जो कि भिक्षा मांग कर अपना पेट भरने का कार्य करते हैं शांतिकुंज से पहले पावनधाम चैक पर सड़क किनारे बैठे हुए दिखायी दिये, जो कि उस समय शाम का भोजन मिलने का इंतजार कर रहे थे। चूंकि हरिद्वारा में लोक डाउन के चलते तमाम मंदिर, आश्रम इत्यादि सब बंद हैं जिस कारण वहां से भी इन साधू, भिखारियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है लेकिन ऐसे वक्त में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन लोगों की मद्द को आगे आ रहे हैं, यदि ज्वालापुर में कुछ लोग जरूरतमंदो को कच्चा राशन उपलब्ध करवा रहे हैं तो यहां पर हमने देखा कि गुरदीपसिंह नामक व्यक्ति जिनका कि पावनधाम चैक के पास ही अपना रेस्टोरेेंट है जो कि पिछले लाॅक डाउन के समय से ही बंद पड़ा है और इसके बावजूद भी गुरदीपसिंह जी गरीब, जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं हमने उनसे इस बारे में जानकारी ली और यह भी जानने का प्रयास किया कि वह कब से और कैसे इतने लोगों को भोजन करवा रहे हैं जिसको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-