डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की संविदा पर की जाए भर्तीः रविंद्र सिंह आनंद
-सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते हो रहा बुरा हाल
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि स्वास्थ्य सेवाआंे के मददेनजर नर्सिंग स्टाफ, डाक्टर एवं टेक्नीशियनों की भर्ती करें।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि अपने कोरोना अनुभव के आधार पर वे इस बात को अच्छे से जानते है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बिलकुल ही दम तोड़ रही है। डाक्टरों, टेक्नीषियनों एवं नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते मरीजों का बहुत बुरा हाल है। इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि उपनल के माध्यम से जिस स्टाफ को पहले कोविड के चलते भर्ती किया गया था उनको बहाल किया जाए या नई भर्ती की जाए जिससे स्टाफ की कमी के कारण होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेें। श्री आनंद ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि जिस तरह से कोविड के बाद पूरे स्टाफ को हटा दिया गया था इस बार सरकार वह गलती न करे और ऐसा रास्ता निकाले जिससे भविष्य में इस तरह की परेषानी का सामना न करना पड़े।