Uttarakhand

कोरोना संक्रमण फेज 02 की रोकथाम एंव उससे बचाव हेतु देहरादून पुलिस ने कसी कमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी किये दिशा-निर्देश

देहरादून। आज दिनांक: 23-04-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को वर्तमान कोरोना वायरस के सक्रंमण के द्वितीय चरण की रोकथाम एवं आने वाले समय में उत्पन्न होने वाली सम्भावित समस्याओं के दृष्टिगत उनसे निपटने के लिये समय से पूर्व ही आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि, हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण से ग्रसित है। गत वर्ष जब इस महामारी की शुरूआत हुई थी तो हम इसके लिये किये जानी वाली व्यवस्थाओं से पूरी तरह अनभिज्ञ थे, उसके उपरान्त भी सभी द्वारा पूर्ण मनोयोग से इसका सामना किया गया तथा अच्छे से कार्य किया गया। कोविड-19 का यह दूसरा चरण प्रथम चरण से कहीं अधिक घातक है, परन्तु इस बार हमे कुछ मामलों में भली-भांति विदित है कि इससे निपटने के लिये हमें क्या-क्या करना होगा।
  अत: सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि सभी कोविड फेस-2 की रोकथाम एवं राहत बचाव हेतु प्रतिदिन एक चैक लिस्ट तैयार करें और समीक्षा करें कि क्या हम इसकी रोकथाम हेतु पूर्णतया तैयार हैं।
:#: क्या हमारे सारे कर्मी स्वस्थ है, जो नही है उनके लिये क्या व्यवस्था करनी है, यदि कोई बीमार है, तो उसे क्या जरुरत है ।
:#:  क्या मेरा प्रत्येक अधीनस्थ भली-भाँति ब्रीफ है, कि क्या करना है, कैसे करना क्या एसओपी है ।
:#:  क्या हमारी कोविड यूनिट पूर्णतया तैयार है, क्या वह सही काम कर रही है, क्या हमारे पास सारे महत्वपूर्ण फोन/मोबाईल नम्बर हैं ।
:#:  पूर्ण लॉक डाउन होने पर क्या हमारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच है, हल्का प्रभारीध/बीट आरक्षीध/चीता कर्मियों का अपने क्षेत्र के आम जनमानस से समन्वय स्थापित है, यदि नही है, तो आज ही उसे दुरुस्त करवायें ।
:#: क्या मेरे क्षेत्र के ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पूरी सूची मेरे पास है, क्या उसके लिये कार्य योजना तैयार हो चुकी है, कि वहाँ कोविड फेस-2 से सम्बन्धित कार्य कैसे व किस प्रकार किये जाने है ।
:#: क्या मेरे क्षेत्र के कमजोर वर्ग जिन्हे लॉक डाउन में भी पुलिस की आवश्यकता/मदद चाहिये होगी, जैसे :-
  वरिष्ठ नागरिक ।
  वृद्ध जो अकेले रहते है ।
  बेरोजगार एवं असहाय लेबर क्लास ।
  बहुत गरीब तबका ।
  प्रवासी मजदूरों वाला तबका ।
आदि की सूची तैयार है, यदि नही है, तो उनकी पूरी सूची तैयार करें ।
:#: क्या मेरे क्षेत्र के होम डिलीवरी सप्लाई वाले बडे दुकानदारों आदि की सूची तैयार है क्या मैं उनसे बात कर चुका हूँ कि वह क्या मदद कर सकेगें ।
:#: क्या ऐसे स्वयंसेवक जो पुलिस की मदद करेगे,  ऐसे दान दाता जो आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद करेगें, उनसे मेरे द्वारा वार्ता कर ली गयी है, कि वह क्या मदद कर सकेगें ।
:#: वे मामलेध/क्षेत्र जहाँ पिछली बार दिक्कत आयी है, उनका समाधान ढूंढ लिया गया है ।
:#: क्या मेरी गाड़ी/थाना तथा बैरिक पूरी तरह से सेनेटाईज हो चुका है, क्या मेरे थाने में संक्रमण से बचाव के सारे उपाय कर लिये गये है ।
:#:  क्या इमरजेन्सी के लिये मेरे पास राशन पैकेट है ।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  सभी थानाध्यक्षों से अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुये उपरोक्त सभी कार्यवाहियाँ को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि देहरादून पुलिस कोविड फेस-2 का ज्यादा बेहतर सामना कर पायें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button