PoliticsUttarakhand
सल्ट चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने सल्ट से भाजपा उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार महेश जीना पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप जनता में शराब व रुपया बाटने और गाड़ियों के लंबे काफिले साथ दौरा करने का रूप लगाय है ।आज क्षेत्र के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी राहुल शाह से टेलीफोन पर बातचीत करके उन्होंने कहा है कि इस उप चुनाव में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भाजापा के उम्मीदवार 25 गाड़ियां लेकर क्षेत्र में चुनाव भ्रमण के कर रहे हैं ।खेद की की बात है कि चुनाव अधिकारी इस भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का संज्ञान लेते नहीं दिखाई न देते ।उन्होंने कहा कि कल जीना ने गढ़वाल से जुड़े भोन डांडा, मरचुला उपाध गांव का दौरा किया परंतु वहां पर हर जगह बेबीस 25 गाड़ियों के काफिले को लेकर घूम रहे थे जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
उन्होंनेहोने मांग की की चुनाव अधिकारी इस पर ध्यान दें और चुनाव आचार संहिता के अलावा और कोरोना आचार संहिता का जो उल्लंघन हो रहा है उसका भी सख्ति से पालन करवाएं ।इस बीच कॉन्ग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप राजेंद्र साहा प्रकाश जोशी मनन सिंह बिष्ट ललित फरसवान आदि कांग्रेस नेताओं में मरचूला व अन्य क्षेत्रों का व्यापक दौरा कर भाजपा को बेईमानी और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बताते हुए ईसे उखाड़ फैकने का किया।