News UpdateUttarakhand

शीघ्र बनने लगेंगी मसूरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें

-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिए पी.डब्ल्य.ूडी. के अधिकारियों को दिशा निर्देश

देहरादून। सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी हालांकि कोरोना बीमारी से जंग लड़ते हुए क्वारंटिन अवधि काट रहे हैं। परंतु कोरोना संक्रमित होने के उपरांत भी काम के प्रति उनका जज्बा कम नहीं हुआ है। उनके द्वारा दूरभाष पर लोकनिमार्ण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मसूरी क्षेत्र की अवशेष सड़कों का निर्माण जीर्णोधार का कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाए।
इस पर पी0डब्ल्यू0डी0 अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि जनता को हो रही असुविधा के तहत त्वरितता से कार्य करते हुए विभाग के नवम् वृत्त कार्यालय द्वारा वर्ष 2021-22 वर्षिक अनुरक्षण नवीनीकरण कार्य के पैकेज -2 के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र की  धोरण-किसनपुर मोटर मार्ग, नांगल सहत्रधारा मोटर मार्ग, नांगल-हटनाला खराबा मोटर मार्ग, न्यू कैंट मंदिर के पास से हाथीबड़कला मार्ग, गुच्चुपानी मोटर मार्ग, हाथीबड़कला-डोभालवाला के आंतरिक मार्ग, एल0के0डी0 मोटर मार्ग से भारतवाला मोटर मार्ग, जोहड़ी-जाखन मोटर मार्ग, मक्कावाला से ब्राह्मावाला मोटर मार्ग, कुठालगांव से भण्डारगांव लिंक मार्ग तथा कम्बोज स्वीट शॉप बकरालवाला मार्ग इत्यादि सड़कों के निमार्ण हेतु निविदा निकाल दी गई हैं। जिनका निमार्ण अतिशीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button