News UpdateUttarakhand

देहरादून के भगवती प्रसाद बने एच-सोशल क्रिएटर के विजेता

देहरादून। देहरादून के भगवती प्रसाद को अपने श्एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम फॉर ब्लाइंड टन्र्स आइडिया के लिए एच-सोशल क्रिएटर ऑफ द ईयर 2020 चुना गया है। इस आइडिया के तहत ब्लाइंड टर्न पर डाटा जुटाकर चालकों को उस ओर आ रहे वाहनों के बारे में रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है, जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सके। इसके साथ ही डिस्प्ले बोर्ड भी ड्राइवरों को उस ओर से आ रहे वाहनों के बारे में जानकारी देंगे।
एच-सोशल क्रिएटर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) एक सोशल इनोवेशन प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत सडक सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया दे सकने वाली युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। एच-सोशल क्रिएटर 2020 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर एचएमआईएल के एमडी व सीईओ श्री एस एस किम ने कहा, प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के अपने लक्ष्य को अपनाते हुए हम लोगों के सपनों को सच करने के लिए बेहतर परिस्थितियों के निर्माण की दिशा में काम रहे हैं। एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य भारत के युवाओं व भविष्य की अगुआ पीढ़ी को सामाजिक बदलाव के लिए आइडिया तैयार करने, उसे डेवलप करने और उनका व्यावहारिक समाधान लागू करने की दिशा में प्रयासरत करना है। दूसरे संस्करण में 200 एजुकेशनल एवं टेक्निकल संस्थानों से वर्चुअल माध्यम से 520 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले। 401 एंट्री में से 135 एंट्री सडक सुरक्षा, 116 पर्यावरण के क्षेत्र में, 101 स्वास्थ्य की कैटेगरी में और 49 एंट्री स्वच्छ भारत कैटेगरी में आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button