इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों और व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ प्रदर्शनियों को दोबारा शुरू किया
देहरादून। इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने फिजिकल ट्रेड एक्जिबिशंस की दोबारा शुरूआत की है, जिसे उसकी ऑलसिक्योर एंड ट्रैवेल सेफ्टी गाइड से पूरा सहयोग मिल रहा है। सुरक्षा उपायों के अलावा, इन्फॉर्मा मार्केट्स ने सुरक्षा, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के हितों से सम्बंधित स्थायित्व के कई अभ्यासों पर क्रियान्वयन भी किया है। यह उपाय प्रदर्शनी उद्योग के लिये न्यू नॉर्मल को बेहतर बनाएंगे और आगंतुकों, बाहरी हितधारकों और कर्मचारियों के बीच जरूरी भरोसा और आश्वासन निर्मित करेंगे कि वे एक सुरक्षित, स्थायी और नियंत्रित इकोसिस्टम में भाग ले रहे हैं।
न्यू नॉर्मल के बीच फिजिकल ट्रेड एक्जिबिशंस के लिये इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने ऑलसिक्योर नामक एक अनोखा सुरक्षा मानक बनाया है, जो सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुरक्षित रखेगा, ताकि प्रदर्शकों और आगंतुकों के लिये सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित हो सके। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल्स शारीरिक दूरी, सुरक्षा और जांच, सफाई और हाइजीन और इन सिद्धांतों पर विस्तृत संवाद के व्यापक सिद्धांतों पर आधारित हैं।
इन्फॉर्मा मार्केट्स का ट्रैवेल सेफ्टी गाइड कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये एक व्यापक दस्तावेज है, जिसे बिजनेस के लिये यात्रा करने वाले कर्मचारियों की देखभाल में सहायता के लिये बनाया गया है। यह सबसे पहले कर्मचारियों की देखभाल पर केन्द्रित है, ताकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ तरीके से काम कर सकें। ट्रैवेल सेफ्टी गाइड में एक ट्रैवेल सेफ्टी ऐप्लीकेशन भी है, जो अत्याधुनिक इंफोर्मेशन माइनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। यह ऐप्लीकेशन बिजनेस के लिये यात्रा करने वाले के लोकेशन या नियोजित गंतव्य के आधार पर संभावित खतरों की तेजी से पहचान कर उन पर संवाद करती है। यह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी को इकट्ठा और फिल्टर करती है और देश विशेष के लिये आसानी से मिलने वाली सूचना और यात्रा-पूर्व सलाह देती है।