Uttarakhand
दिल्ली का शातिर नकबजन अपने 02 साथियों व घातक हथियारो के साथ दुकान का शटर तोडते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 13/03/2021 को बल्लीवाला चौक के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा ठेके का ताला तोडकर 160000/-रुपए की नगदी व अंग्रेजी शराब की बोतले चोरी होने के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता जय प्रकाश जायसवाल निवासी महाराजगंज उ0प्र0 तथा उसी रात दुर्गा प्रोविजन स्टोर जीएमएस रोड मे शटर का ताला तोडकर 5000/- रुपए व अन्य कागजात चोरी होने के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता संजय गुप्ता निवासी अलकनंदा एन्कलेव जीएमएस रोड देहरादून द्वारा दिनांक 15/03/2021 को दी गई अलग-अलग तहरीरों के आधार पर थाना बसंत विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई।
उपरोक्त दोनो चोरियों के खुलासे के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेजो का गहनता से अवलोकन कर सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका विश्लेषण किया गया। साथ ही पूर्व मे हुई चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों व जमानत पर छूटे पूर्व अपराधियों का सत्यापन करते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया । पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 16-03-2021 को टीम द्वारा उक्त दोनो चोरियो को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरो को लवली मार्किट मे दुकान का शटर तोडकर चोरी का प्रयास करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से पूर्व में की गयी चोरियों का शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता: -*
01- अजय यादव उर्फ अज्जू पुत्र विजय यादव निवासी म0न0 बी-81 बीडीए फ्लैट लाजपत नगर गढी थाना लाजपत नगर दिल्ली उम्र 26 वर्ष
02- विनय उर्फ गोलू उर्फ कलेजी पुत्र गोपाल निवासी 16 IGNFA टाईप पण्डितवाडी थाना कैण्ट देहरादून उम्र 23 वर्ष
03- दीपक शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी धरतावाला पण्डितवाडी थाना कैण्ट, देहरादून उम्र 23 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण : -*
*चोरी मे प्रयुक्त स्कूटी व हथियारों का विवरण:-*
01- स्कूटी न0 यू0के0-07-बी डब्ल्यू-2441 (डियो)
02- एक अवैध देशी रिवाल्वर .32 बोर
03- 01 जिन्दा कारतूस
04- 01 हथौडा
05- दो अवैध चाकू
06- लोहे का 02 आलानकब (गंडासी)
*मु0अ0सं0 53/2021 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित :-*
01- नगद धनराशि 160000/- रुपए,
02- 04 आधार कार्ड (दुकान के कर्मचारियो के)
03- 05 बोतल अंग्रेजी शराब
*मु0अ0सं0 54/2021 धारा 380/411 भादवि सम्बन्धित बरामद माल :-*
01- नगद धनराशि 5000/- रुपए
02- वाहन की आर0सी0
03- ड्राईविंग लाईसेन्स
*अभियुक्त अजय यादव उर्फ अज्जू द्वारा दिल्ली से देहरादून आते हुए दिनांक 14-03-2021 को बस से चोरी किया गया एस्सर कम्पनी का एक लैपटॉप*
*पूछताछ का विवरण:-* पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम तीनो आपस मे दोस्त है तथा नशे के आदी है। हम तीनो को हमारे परिवार वालो द्वारा बेदखल किया हुआ है। नशे आदी के खर्चो की पूर्ती के लिए रात्रि मे हम विनय की स्कूटी पर घूमते हुए बंद दुकानो को चिन्हित कर चोरी करते हैं। हम में से 01 व्यक्ति दुकान का ताला अथवा शटर तोडकर चोरी करता है तथा 02 व्यक्ति सडक पर रैकी करते हैं। दिनांक 13 व 14 मार्च को भी हमारे द्वारा जीएमएस रोड पर एक परचून की दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से मिले 5000/- रुपए व कुछ कागजात चोरी किये गये थे, जिसके बाद हमें शराब पीने की तलब लगने पर हमने बल्लीवाला के निकट स्थित शराब की दुकान का ताला तोडकर अन्दर से 160000/- रुपए व अंग्रेजी शराब की बोतले चोरी की। शराब की दुकान मे चोरी करते समय पुलिस गाडी के सायरन की आवाज सुनाई देने पर हमने दुकान मे लगे सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया, जिसके बाद हम तीनो स्कूटी पर सवार होकर भूडगांव पण्डितवाडी की तरफ भाग गये, भागते हुए हमने उक्त डीवीआर को रास्ते मे नाली मे फेंक दिया। दिनांक 16-03-2021 को भी हम तीनो के द्वारा लवली मार्किट मे दुकानो का शटर तोडकर चोरी का प्रयास किया जा रहा था, किन्तु पुलिस की सतर्कता से हम तीनो रंगे हाथो पकडे गये । हमारे द्वारा चोरी की घटना में उक्त दुकानों से मिली आई0डी0 का दिल्ली में जाकर होटल का कमरा लेने मे प्रयोग किया गया था ।
*अभियुक्त विनय उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास -*
01- मु0अ0सं0 94/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना बसंत विहार देहरादून
02- मु0अ0सं0 53/2021 धारा 380/457ध्411 भादवि थाना बसंत विहार
03- मु0अ0सं0 54/2021 धारा 380/411 भादवि थाना बसंत विहार
04- मु0अ0सं0 57/2021 धारा 380/511 भादवि थाना बसंत विहार
05- मु0अ0सं0 59/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसंत विहार
*अभियुक्त दीपक शर्मा का आपराधिक इतिहास:-*
01- मु0अ0सं0 53/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना बसंत विहार
02- मु0अ0सं0 54/2021 धारा 380/411 भादवि थाना बसंत विहार
03- मु0अ0सं0 57/2021 धारा 380/511 भादवि थाना बसंत विहार
04- मु0अ0सं0 60/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना बसंत विहार
*अभियुक्त अजय यादव उर्फ अज्जू का आपराधिक का इतिहास:-*
01- मु0अ0सं0 53/2021 धारा 380/457/411 भादवि थाना बसंत विहार
02- मु0अ0सं0 54/2021 धारा 380/411 भादवि थाना बसंत विहार
03- मु0अ0सं0 57/2021 धारा 380/511 भादवि थाना बसंत विहार
04- मु0अ0सं0 58/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसंत विहार
05- मु0अ0सं0 124/19 धारा 380/457/411 भादवि थाना लाजपत नगर, नई दिल्ली
*नोट:-* अभियुक्त अजय के विरूद्ध दिल्ली में चोरी के सम्बन्ध में अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। शेष दोनो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम का नाम:-*
01: श्देवेन्द्र सिहं चौहान, प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार
02: उ0नि0नवनीत भण्डारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक बसन्त विहार
03: उ0नि0नरेन्द्र पुरी, चौकी प्रभारी इन्द्रानगर
04: उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
05: उ0नि0पंकज महिपाल
06: कां0 राजीव कुमार, कां0 राहुल धारीवाल, कां0 नरेन्द्र कुमार, कां0 शादाब, कां0 प्रवेश कुमार