एसएमएजेएन महाविद्यालय में भजन संध्या का आयोजन
-ईश्वर प्राप्ति का सरल माध्यम है भक्तिः श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। कुंभ के अवसर पर एस.एम.जे.एन.काॅलेज में भजन संध्या का आयोजन किया गया। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने माँ सरस्वती की वंदना एवं द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि भजन मनुष्य की आत्मा को संतोष प्रदान करता है एवं ईश्वर के समीप ले जाने का माध्यम है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि भक्ति ईश्वर प्राप्ति का सरल माध्यम है।
काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने श्रीमहन्तों का स्वागत करते हुए कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन कर काॅलेज परिवार अपने को धन्य मान रहा है। भजन संध्या में डा.सुनील कुमार बत्रा द्वारा कोरोना काल में शिव तांडव स्तोत्र की वीडियो को प्रसारित किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कुनाल धवन द्वारा कुम्भ गीत की वीडियो का लोकार्पण किया। भजन संध्या कार्यक्रम में विपुल रौहेला द्वारा ‘श्री राधे गोविन्दा, मन भजले हरि का प्यारा नाम है’, ‘जय शिवशंकर भोलेनाथ’, ‘मेरे राम की दया को देखना जो चाहे’, की प्रस्तुति, कु.अन्नया भटनागर द्वारा ‘एक दंताये वक्रतुण्डाये’, ‘मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी’, ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, ‘सूरज की गर्मी से’, कुणाल धवन द्वारा ‘सुनो माँ गंगा की पुकार’, ‘चलो सबको मनाये’, मुकुल पुण्डीर द्वारा ‘हर संत में हरि है’, मुकुल, अन्नया व कुणाल द्वारा भजन संकीर्तन, पंकज भट्ट द्वारा ‘जिसके हृदय में रामनाम बंद है, उसको हर घड़ी आनन्द ही आनन्द है’, ‘श्री मन नारायण नारायण हरि हरि’, मेहताब आलम द्वारा ‘ गंगा तेरा पानी अमृत’, शीना भटनागर आदि की प्रस्तुति से श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध होकर झूमने को विवश कर दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों सुनील पाण्डेय, आदेश त्यागी, विकास तिवारी, अरविन्द चंचल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गवाक्ष जोशी, अरविन्द श्रीवास्तव, मेहताब आलम, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, डा. राजीव शर्मा, विपिन गोयल ने श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। भजन संध्या का संचालन डा.संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, श्रीमहन्त रामरतन गिरि महाराज, कालेज प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीमहन्त राधे गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरी, श्रीमहन्त ओमकार गिरी, श्रीमहन्त मनीष भारती, श्रीमहन्त केशव पुरी, स्वामी शंकरानन्द सरस्वती, श्रीमहन्त नरेश गिरी, डा.सरस्वती पाठक, आलोक पाठक, अश्वनी कुमार जगता, मोहन चन्द पांडे, पंकज यादव, डा.विशाल गर्ग, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम सिंह, अनूप कुमार, सरोज भारती आदि उपस्थित रहे।
how much tadalafil to take