News UpdateUttarakhand

बोर्ड अधिवेशन शीघ्र आहूत करेंः अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। बोर्ड अधिवेशन शीघ्र आहूत कराने के लिए भाजपा पार्षदों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व राजेश शर्मा के नेतृत्व में मेयर व नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में एसएनए महेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपकर अति शीघ्र बोर्ड अधिवेशन बुलाने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत एक वर्ष से नगर निगम की कार्यकारिणी व बोर्ड अधिवेशन आयोजित नहीं किया गया है। अब जब कोरोना महामारी समाप्ति की ओर है और कुम्भ मेला प्रारम्भ होने वाला है ऐसे में शहर की बदहाल सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने व वार्डों में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए निगम की कार्यकारिणी व बोर्ड अधिवेशन एक सप्ताह के भीतर बुलाया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अफसोसजनक स्थिति यह है कि शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने के स्थान पर मेयर अपने पति व चन्द कांग्रेसी नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गयी हैं जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर की अकर्मण्य कार्यशैली के चलते नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने में असफल साबित हो रहा है। मेयर शहर को कूड़े के ढेर बनाकर पुनः केआरएल को सफाई व्यवस्था सौंपना चाहती हैं। उन्हें यदि शहर की सफाई व्यवस्था की चिंता है तो तुरन्त बोर्ड बैठक आहूत कर इस पर विचार-विमर्श होना चाहिए। पार्षद विनित जौली व विकास कुमार विक्की ने कहा कि आज सभी भाजपा पार्षद ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र बोर्ड बैठक आहूत करने के लिए ज्ञापन देने आये हैं। यदि मेयर ने एक सप्ताह के भीतर बोर्ड अधिवेशन आहूत नहीं किया तो भाजपा पार्षद दल नियमानुसार स्वयं बैठक आयोजित करवायेगा।
मेयर व नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में एसएनए महेन्द्र यादव ने ज्ञापन प्राप्त कर पार्षदों को आश्वस्त किया कि वह उनकी भावनाओं से मेयर व नगर आयुक्त को अवगत करायेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद विनित जौली, राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मैंदोला, सचिन अग्रवाल, विकास कुमार विक्की, नितिन शर्मा माणा, आशा सारस्वत, प्रशांत सैनी, सपना शर्मा, पीएस गिल, लोकेश पाल, बबीता वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, योगेन्द्र सैनी, ललित रावत, कमल बृजवासी, किशन बजाज, पुष्पा शर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button