Uttarakhand

सरकारी खाद्यान्न सामग्री की धांधली में एक और अन्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 19/01/2021 को पूनम रावत सप्लाई इंस्पेक्टर रियल हेड विकासनगर देहरादून द्वारा थाना पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18/01/2021 को ट्रक संख्या यूके 07-CC 2193 वाहन चालक सोनू द्वारा चावल के कट्टे विकास नगर से आंतरिक गोदाम नैनबाग हेतु भेजे जा रहे थे,  वादिनी को विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 07 सी सी 2193 के चालक द्वारा सरकारी खाद्यान्न के कट्टे बनाकर अन्य टेम्पो में लदवाने का कार्य किया जा रहा है,  जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया।
      उक्त प्रकरण में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर वाहन चालक सोनू के विरुद्ध धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।  अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर रवाना किया गया।  गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को दिनांक 19/01/2021 गिरफ्तार किया गया। सरकारी खाद्यान्न सामग्री की धांधली में मिलीभगत करने वाले एक अन्य अभियुक्त का नाम  प्रकाश में आने पर दिनांक 21/012021 को गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
 अंकित पुत्र यादराम निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना विकास नगर, जनपद देहरादून,  उम्र 24 वर्ष।
*बरामदी*
1- छोटा हाथी लोडर नंबर uk07 सी0ए0 9413

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button