शिवसेना ने निकाली केंद्र सरकार की शवयात्रा, फूंका पुतला
देहरादून। शिवसैनिक प्रदेश मुख्यालय पर एकत्रित हुए और केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली उसके उपरांत केंद्र सरकार का पुतला दहन एवं जोरदार नारेबाजी की शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज केंद्र सरकार का रवैया तानाशाही एवं हिटलर शाही की याद दिलाता है पिछले 14 दिनों से देश का अन्नदाता अपना घर बार छोड़कर अपने भविष्य को लेकर सड़कों पर दिन-रात काट रहा है परंतु प्रधानमंत्री एवं उनके सिपहसालार वार्ता के नाम पर अन्नदाताओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं आज केंद्र सरकार सत्ता के मोह में अंधी बहरी हो गई है आने वाले समय में जनता केंद्र सरकार को अपनी ताकत बताएगी। इस अवसर पर जिला प्रमुख अमित अग्रवाल ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा एवं किसान आंदोलन को जायज बताया विरोध प्रदर्शन में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, अमित कर्णवाल, नितिन कुमार, रोहित बेदी, जितेंद्र निर्वाल, विजय गुलाटी, मनोज सरीन, अमन आहूजा, अभिषेक साहनी, रजत बिश्नोई, हर्ष सिंघल, विकास सिंह, मोहित शर्मा, विकास मल्होत्रा, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, सैकड़ों शिव सैनिक मौजूद रहे।