जलसंस्थान की लापरवाही से खड़खड़ी की जनता पानी की बूंद-बूंद को तरसीः सुनील सेठी
हरिद्वार। पानी की बूंद बूंद को खड़खड़ी के कई इलाकों पानी की आपूर्ति बाधिक्त होने से गुस्साए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कोविड 19 का पालन करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार से अमृत योजना एव जल संस्थान के गैर जिम्मेदारियों पर कार्यवाही की मांग की एवं नई लाइन को छोटी लाइन् से जोड़ने की जांच की मांग की।
सुनील सेठी ने कहा कि उतरी हरिद्वार के कई इलाकों में 24 घण्टे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पानी उपलब्ध नही है खड़खड़ी से सूखी नदी के बीच बसन्त गली , कुंज गली,कृष्णा गली एवं समूचे खड़खड़ी में अमृत योजना के नाम पर रोजाना पानी की सप्लाई बाधिक्त की जा रही है। अनियोजित रूप से हो रहे है कार्य से जनता को परेशान किया जा रहा है व्यापारी वर्ग हो या घरेलू कामकाज निपटाने वाले कार्य वाले लोगो को पानी की आपूर्ति के चलते परेशान होना पड़ा सुनील सेठी ने कहा जल संस्थान पर न तो कार्यरत कर्मचारियो की संख्या है न ही अधिकारियों की रुचि नजर आ रही है कि जल्दी जल्दी कार्य कर जनता को राहत दी जाए न ही टेंकरो की व्यवस्था समुचित की जा रही है जिसका खामियाजा जनता झेल रही है या तो पानी आता नही ओर अगर आता है तो दूषित। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा एवं स्थानीय निवासी धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि रोजाना समस्या सुधरने की जगह खराब होती जा रही है अमृत योजना कार्यदायी संस्था रोजाना खुदाई कर आपूर्ति बाधित कर देती है रात्रि में कार्य निपटाने की जगह नलकूप बन्द करके छोड़ दिये जा रहे है सुबह भी पानी नही ओर रात्रि में भी नही कोई मोनिटरिंग करने वाला नही जल संस्थान के अधिकारी फोन नहीं उठाते न ही मौके पर उपस्थित होते है ऐसे अधिकारियों पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग करते है मांग करने वालो में सुभाष ठक्कर,प्रीतम सिंह, सुभाष ठक्कर, गणेश शर्मा, राजेश, रविन्द्र चैहान, विनोद कुमार रहे।