रोटरी क्लब देहरादून ने बांटे कंबल एवं सैनेटाइजर
देहरादून। रोटरी क्लब देहरादून ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार को 50 कंबल एवं 50 सेनेटाइजर की शीशियां प्रदान कर सेवा का कार्य किया। प्रातः रोटरी क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन नगमा फारूख ने गुरुद्वारा साहिब पुहंच कर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को 50 कंबल एवं 50 सेनेटेजर की शीशियां प्रदान की, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सिख कौम हमेशा समाज की बढ़ चढ़ कर सेवा करती है, चाहे वो जरूरत मंदों को गुरु का लंगर बाँटने का कार्य हो या विपदा के समय पीड़ितों को सहयोग देने की बात हो सबसे पहले आगे होते है स हमारा समाज भी इस समाज से प्रेरणा लेने प्रयास कर रहा है स इस लिये रोटरी क्लब देहरादून ने अपने से ऊपर उठ कंबल एवं सेनेटेजर वितरण का कार्य आरम्भ किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, सरदार देविंदर सिंह मान ने रोटरी क्लब की अध्यक्षा, रोटेरियन नगमा फारूख एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, लीगल एडवाइजर, डी. एस मान, चरणजीत सिंह चन्नी, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजिंदर सिंह राजा, गुरबख्श सिंह राजन आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारू ने किया।