Uttarakhand
लाखों की ज्वेलरी चोरी के माल सहित 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 10/11/2020 को शिकायतकर्ता आशीष तिवारी पुत्र श्री दर्शन लाल तिवारी निवासी मकान नंबर 72 लेन नंबर 4 कुंजापुरी बिहार थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा सूचना दी कि वह दिन के समय अपनी ड्यूटी पर नेहरू कॉलोनी गए थे तथा उनकी पत्नी व बच्चे अपनी रिश्तेदारी में किद्दूवाला गए थे । वापस आकर देखा तो अज्ञात चोर द्वारा घर से समस्त ज्वैलरी (गले का हार,नथ, दो चेन, दो जोड़ी पाजेब, अंगूठियां आदि) चोरी कर ली गई है । शिकायतकर्ता की तहरीर पर तुरन्त थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0 -374/20 धारा 380 भादवि का अभियोग दर्ज कर विवेचना आरम्भ करते हुए माल-मुल्जिमान की तलाश की गई । माल मुल्जिमान की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी द्वारा एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के समस्त सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा पुराने चोरों का सत्यापन किया गया व आस-पास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये । गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 16-11-2020 को मुखबिर खास की सूचना पर नई बस्ती हरे पुल के पास से अभियुक्त शोएब पुत्र शौकत अली निवासी कुटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 25 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त में चोरी की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 452/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त शोएब पूर्व मे भी चोरी नकबजनी आदि अपराधों मे जेल जा चुका है । अभियुक्त शोएब के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ का विवरण अभियुक्त शोएब द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि मैं नशे का आदी हूं । नशे के लिए पूर्व में भी कई बार चोरी की घटना कर चुका हूं । मै चोरी करने के लिए ऐसे समय का चुनाव करता हूं जिस समय लोगो की आवाजाही बहुत कम हो । अभियुक्त चोरी करने के लिए लगभग दोपहर के समय को चुनता है तथा बंद घरों की रैकी कर उक्त घर मे चोरी की घटना को अन्जाम देता है । शोएब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये माल में से 06 अंगूठियां किसी व्यक्ति को दी हैं , जिसकी तलाश की जा रही है।
*बरामद माल का विवरण-*
1-एक पीली धातु का गले का हार ।
2-एक पीली धातु की नथ ।
3-दो पीली धातु की गले की चैन ।
4- एक जोड़ी पीली धातु की टॉप्स मय लटकन ।
5- एक जोड़ी पीली धातु के कान के झुमके ।
6-एक पीली धातु के मंगलसूत्र का पेंडल मय 4 दाने पीली धातु ।
7-एक पीली धातु के मंगलसूत्र का पेंडल मय 8 दाने पीली धातु ।
8- दो जोड़ी सफेद धातु की पायजेब ।
9- दो जोड़ी सफेद धातु की पैर के बिछुवे ।
10- एक जेंट्स हाथ की घड़ी ।
*बरामद माल लगभग 10 तोला अनुमानित कीमत लगभग -05 लाख रुपये ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
1- शोएब पुत्र शौकत अली निवासी कुटला नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
(I) मु0अ0सं0 284/16 धारा 380/411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, दे0दून ।
(II) मु0अ0सं0 155/17 धारा 380/411भादवि थाना नेहरू कॉलोनी, दे0दून ।
(III)मु0अ0सं0 297/17 धारा 380/411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, दे0दून ।
(IV)मु0अ0सं0 321/17 धारा 380/457/411 भादवि, थाना नेहरू कॉलोनी, दे0दून ।
(V)मु0अ0सं0 117/18 धारा 380/411 भादवि थाना डालनवाला, दे0दून ।
(VI)मु0अ0सं0 249/19 धारा 380/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून ।
(VII) मु0अ0सं0 01/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
(VIII) मु0अ0सं0 374/2020 धारा 380/452/411भादवि थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।