विस्तारा एयरलाईन ने देहरादून में अपनी सेवाएं शुरू कर उत्तराखण्ड में किया प्रवेश
देहरादून। आज विस्तारा एयरलाईन की ओर से राजपुर रोड़ में एक प्रैस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें विस्तारा के चीफ काॅमर्शियल आफिसर विनोद कन्नन ने एस0डी0 न्यूज से वार्ता के दौरान बताया कि आज से विस्तारा एयरलाईन ने दिल्ली से देहरादून के बीच अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है उनकी कंपनी की पहली उड़ान दिल्ली से 13ः50 बजे रवाना होगी और देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 14ः55 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह सेवाएं प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार हफ्ते के तीन दिन ही होगी और आगे जैसे जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती है वैसे वैसे विमानों की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आवागमन करने वाले यात्रियों में काॅपोरेट एवं लेजर यात्री, छोटे एवं मध्यम व्यवसायी, विघार्थी, सिविल सोसायटी के सदस्य आदि हैं। उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि हवाई जहाज के इंटीरियर हर उड़ान के बाद क्लीनिंग अनुमोदित एजेंट्स द्वारा पूरी तरह से साफ किये जाते हैं। इस प्रकिया में सीट, टचस्क्रीन, ओवरहेडबिन, ट्रे टेबिल, गैली आदि सभी सतहों का पूर्ण सैनीटाईजेशन शामिल है। एस0डी0 न्यूज से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि विस्तारा के हवाई जहाजों में अत्याधिक प्रभावशाली एयरफ्लो एवं फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो केबिन की हवा को बाहरी हवा द्वारा निरंतर ताजा बनाये रखता है। शक्तिशाली हेपा फिल्टर 99.9 प्रतिशत कणो जैसे वायरस , बैक्टिरिया एवं फंगाई का छाान देते हैं और हर दो से तीन मीनट में केबिन के अंदर की हवा को शुद्व करते रहते हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-