Uttarakhand

नशे में धुत होने के कारण अपने ही साथी का किया कत्ल

देहरादून। दिनांक 05.11.2020 को समय प्रातः 08.20 बजे सिटी कन्ट्रोल रूम देहरादून से डायल 112 द्वारा अपने मो0नं0 7819091701 से सूचना दी कि केशवपुरी बस्ती में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे भाई मनोज के सिर पर चोटें मारी हुई है, जो हाट बाजार वाले ग्राउण्ड के निकट नहर के किनारे वर्मा टैन्ट हाऊस गोदाम के पास अचेत अवस्था में गिरा पडा  है । इस सूचना पर डोईवाला पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे तो घटनास्थल पर मनोज पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून चित्त अवस्था में जिसका सिर फटा हुआ था जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों को दी गयी । इस सम्बन्ध में दिनांक 05.11.2020 को श्रीमती मीना W/o गगन R/o निकट मेला ग्राउण्ड केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून ने थाने में आकर हिन्दी लिखित बाबत खुद के भाई मनोज S/o राजकुमार प्रजापति R/o केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर चोट मारकर मृत्यु कारित करने विषयक लाकर दाखिल की । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 246/2020 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर सीसीटीवी की चैकिंग/सुरागरसी/पतारसी हेतु निर्देशित  किया गया । घटनास्थल के पास वर्मा टैन्ट हाऊस गोदाम से मिले फुटेज एवं सुरागरसी/पतारसी के आधार पर संदिग्ध अंकित S/o  विरेन्द्र R/o हाल पता वर्मा टैन्ट हाऊस गोदाम केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून मूल पता आलमपुर गंगा थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 व चन्द्रकिशोर उर्फ पप्पू S/o चमनलाल R/o इण्डेन गैस गोदाम के पास राजीवनगर केशवपुरी डोईवाला को गिरफ्तार किया गया सख्ती से पूछताछ कर दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम दोनों वर्मा टैंन्ट हाउस में काम करते हैं हमारे साथ मनोज व गगन भी काम करते है, मनोज कभी – कभी काम पर आता था, दिनांक 04.11.2020 को वर्मा टैन्ट का काम कुआंवाला में लगा था, और हम सभी टैन्ट का सामान लाने के लिये छोटा हाथी लेकर कुआंवाला गये थे । कुआंवाला से करीब 01 PM सामान लेकर गोदाम में आये, कुछ देर बाद गगन अपने घर चला गया था, मनोज यूनियन में चला गया था और अंकित व पप्पू ठेके पर देशी शराब का पव्वा लेकर गोदाम में आये और शराब पीकर सो गये । शाम 05.30 बजे मनोज पैसे लेने वर्मा टैन्ट हाऊस गोदाम पर आया लेकिन अभिषेक वर्मा वहां पर नही मिला तो मनोज वहां वापस चला गया था, अंकित व पप्पू ने फिर ठेके से शराब लाकर पी रात 08 बजे करीब मनोज पैसे लेने दोबारा गोदाम में आया तथा अंकित व पप्पू से पैसे मांगने लगा अंकित व पप्पू के पास पैसे न होने के कारण मनोज को धक्का देकर भगा दिया तो मनोज गाली – गलौच करने लगा पप्पू ने उसे गोदाम से धक्का देकर बाहर नीचे गिरा दिया तथा अंकित ने गुस्से व नशे में मौके पर पडे पत्थर से मनोज के सिर पर वार कर दिया मनोज को वहां छोडकर अंकित व पप्पू गोदाम में आ गये, टंकी में हाथ धोये उसके बाद खाना खाया, खाते समय कमरे में अजय आ गया था उसके बाद बर्तन झूठे छोडकर गोदाम में चले गये और सो गये । सुबह लम्बू नाम के एक व्यक्ति ने पप्पू को मनोज के मरने की खबर दी । अंकित व पप्पू ने मनोज के मरने की खबर वादिनी व उसके जीजा को दी गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1. अंकित S/o श्री विरेन्द्र R/o हाल पता वर्मा टैन्ट हाऊस गोदाम केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून मूल पता आलमपुर गंगा थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
2. चन्द्रकिशोर उर्फ पप्पू S/o चमनलाल R/o इण्डेन गैस गोदाम के पास राजीवनगर केशवपुरी डोईवाला उम्र 45 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button