रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स की नियुक्ति की मांग
हरिद्वार। रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स की वर्षो से लंबित नियुक्ति की मांग को लेकर व रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर महिला रेल कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम लंच रूम बनाने को लेकर रेलवे हरिद्वार की महिला कर्मचारियों का समूह नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कॉमरेड खन्ना व कामरेड ताराचंद शर्मा के साथ मंडल मुरादाबाद के प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी विपुल गोयल आईपीआरएस के हरिद्वार आगमन पर सीआईटी आफिस में उनसे मिला और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। महिला रेल कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बताया कि रेलवे होस्पिटल हरिद्वार में वर्षों से एक मात्र पुरुष डॉक्टर हैं व फार्मेसिस्ट हैं। रेलवे हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व महिला नर्स के न होने से सभी महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ के लिए पुरुष डॉक्टर से बात करने में वेहद संकोच महसूस होता है। और महिला रेल कर्मियों ने यह भी मांग की कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार में महिला रेल कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम ध्लंच रूम की व्यवस्था होनी चाहिए। मुरादाबाद ने हरिद्वार की महिला रेल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की व इन सभी समस्याओं के निदान का आस्वासन दिया। इस अवसर पर वेलफेयर इंस्पेक्टर लंकेश,सुनीता शर्मा,ममता तेजपाल,वंदना कालरा,कविता सिंह,सुमन शर्मा,निर्मला,अनुराधा तोमर,नितिका वालिया,पुष्पा देवी एसआई आरपीफ, अनुभूति नोटियाल, सुनीता जग्गी, सुदेश,मंजू देबी, एलपी अंजलि शाह, पूनम सिंह, बबिता रानी, आकांक्षा बौराई व स्टेशन अधीक्षक एम के सिंह, एलपी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।