Uttarakhand
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन/ बुजुर्ग व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में सहायता एवं सुरक्षा के संबंध में ठोस सुरक्षात्मक उपाय बताएं गए
देहरादून। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत अकेले सीनियर सिटीजन/ बुजुर्ग व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में निरीक्षक /वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा आज दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को सभी चौकी प्रभारियों को अवगत कराया गया अपने अपने चौकी क्षेत्र मोहल्ले में निवासरत सीनियर सिटीजन बुजुर्ग व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर गोष्टी आयोजित करें तथा दिए गए निर्देश अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें जिस पर *निरीक्षक/ वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएल भारती व चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा द्वारा लक्ष्मण चौकी चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी खुडबड़ा उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा द्वारा अपने चौकी क्षेत्र चौकी प्रभारी धारा उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा चौकी धारा क्षेत्र तथा चौकी प्रभारी लखीबाग उपनिरीक्षक पंकज तिवारी द्वारा लखीबागचौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन/ बुजुर्ग व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर गोष्ठी आयोजित की गई सभी सीनियर सिटीजन/बुजुर्ग व्यक्तियों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई तो सभी सीनियर सिटीजन द्वारा वर्तमान में कोई समस्या होना नहीं बताया गया । पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन /बुजुर्ग व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण/ सहायता हेतु थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी/बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए। तथा सभी सीनियर सिटीजंस /बुजुर्ग व्यक्तियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया और अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या व अन्य समस्या हेतु उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें व्हाट्सएप मैसेज करें पुलिस आपकी समस्या का शीघ्र निवारण करेगी।*