News UpdateUttarakhand

सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

हरिद्वार। सर्वजन स्वराज पार्टी की एक बैठक हरकी पौड़ी स्तिथ एक होटल में संम्पन हुई। बैठक में पार्टी नेता डीके पाल व राजेश बनवाल के साथ राजकमल व देहरादून महानगर के उपाध्यक्ष अनुज ठाकुर ,सोनू शर्मा के साथ हरिद्वार में पार्टी नेता आदेश मारवाड़ी, गोकुल सिंह रावत नेतृत्व में युवा नेता अभिशेख कुमार कश्यप,आलोक वर्मा ,मंनोज तनेजा,अजबसिंह चैधरी, लोकेश चैधरी,सचिन उपाध्य व राहुल कुमार सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सर्वजन स्वराज पार्टी में विश्वास रखते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली है।
इस अवसर पर पार्टी नेता डीके पाल ने कहा कि पार्टी गरीब,किसान,मजदूर, राज्य के नोजवान,मातृशक्ति के हक और हकूक की लड़ाई को जन जन के साथ बड़े आंदोलन के रूप में राज्य हित मे लड़ेगी। राज्य के जनजन को जगायेंगे किसानों और नोजवानों को सपनो का राज्य बनाएंगे। इस अवसर पर पार्टी नेता राजेश बनवाल ने सम्मिलित सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत व अभिनदन किया और भविष्य में हरिद्वार के संगठन को मजबूती देने का संकल्प भी लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button