News UpdateUttarakhand

मेरी यात्रा वहीं समाप्त होती जहाँ मेरे गुरुः मोरारीबापू

-अवधूत शिरोमणि गिरनार पर रामकथा का शुभारंभ

देहरादून/जूनागढ़। शारदीय नवरात्रि के पवित्र दिनों में अवधूत शिरोमणि गिरनार के गुरुशिखर के पास मानस-जगदंबाकी शुरुआत पूज्य मोरारीबापू द्वारा कमंडल कुंड में की गई थी, जिसे गंगा के स्वरूप के समान माना जाता है। गिरनार पर कहानी शुरू करने से पहले, पूज्य बापू ने अवधूत जोगंदर गिरनार और उस पर सभी पूजा स्थलों और साथ ही सभी साधु-संतों और अदृश्य दिव्य चेतना को प्रणाम किया। पूज्य बापू ने ब्रह्मलीन स्वामी मुक्तानंद गिरिजी महाराज की निर्भीक चेतना को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इस कहानी की आकांक्षा की थी, और जिन्होंने चार दिन पहले कहानी का निर्माण करके निर्वाण प्राप्त किया था। बापू ने कहा कि भगवान दत्तात्रेय ने इस साधना भूमि को तपस्थली के रूप में चुना, यही इसकी महानता है। अतीत का धुआं कभी नहीं बुझेगा। भजन कम होने पर ही इसे बुझाया जाता है।
पूज्य बापू ने कहा कि वह पहले भी तीन बार कमंडल कुंड आए हैं। अभी सेन्जल धाम में श्रोता के बिना कथा हुइ, उस समय बापू की इच्छा थी कि गिरनार पर शारदीय नवरात्रि पर कथा सुनाई जाए – यदि संभव हो – श्कमंडल कुंडश् पर। उनकी यह इच्छा जयंतीभाई चंद्रा ने पूरी की। उन्होंने कोरोना के समय में सामाजिक दूरी के सतर्कता, सावधानी और रखरखाव के नियमों और नियमों के पूर्ण पालन के साथ गिरनार की गोद में रहने वाले सभी भिक्षुओं को आशीर्वाद लिया। संसार में कइ काम दुर्गम है, लेकिन यह केवल उनकी कृपा से आसान हो जाता है। मां दुर्गा के पावन पर्व नवरात्रि में दुर्गम स्थान पर शुरू हो रही है, इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बापू ने कहा कि यह केवल और केवल कृपा से किया जा सकता है। भक्ति के पाँच प्रकार हैं-हरिनिष्ठ, गुरुनिष्ठ, शस्त्रनिष्ठ, शबदनिष्ठ और कुला कुलीनता। भले ही शरीर पंचमहाभूत से बना हो, लेकिन आध्यात्मिक शरीर इन पांच भक्तों से बना है। केवल पूर्ण विश्वास ही हमें यहाँ लाया है। एक मायने में, गिरनार बहुत खास है। और दूसरे अर्थ में यह परिपूर्ण है। साधन से भरा – और पूरी तरह से खाली भी! शून्य और पूर्ण का अद्भुत सामंजस्य यहां महसूस किया जाता है। शास्त्र गिरनार पर्वत को रेवताचल या रेवतागिरि के रूप में संदर्भित करते हैं। शास्त्रों में लिखा है, लेकिन विज्ञान और भूवैज्ञानिकों ने भी कहा है कि गिरनार हिमालय से लाखों साल पुराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button