युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुये आत्मनिर्भर बनाना हैः डीएम
रुद्रपुर। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आवेदकों के साक्षत्कार व अभिलेखांे अवलोकन करते हुये आवेदकों से अपना रहे रोजगार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजना अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडा जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों आत्म निर्भर बन सकें। उन्होने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडते हुये आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होने साक्षात्कार मंे शामिल हुये युवाओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जिस रोजगार के लिये वह ऋण ले रहे है उसी रोजगार को शुरू करते हुये धनराशि व्यय करे। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन पत्र बैंको में ऋण हेतु उपलब्ध कराये जा रहे है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते तत्काल युवाओं को अपने रोजगार शुरू करने लिये अनुमन्य धनराशि उपलब्ध करये।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम द्वारा योजनाओं के बारे में अवगत कराया कि वाहन मद में 16 आवेदन पत्र, गैर वाहन मद मंे 05 आवेदन पत्र एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) योजना में 05 आवेदन पत्र विभिन्न आवेदको के प्राप्त हुये। उपस्थित आवेदको का समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमे उनके समस्त अभिलेखो का परीक्षण एवं योजनाओ से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। समिति द्वारा वाहन मद में 06 आवेदन पत्र, गैर वाहन मद में 03 आवेदन पत्र चयनित अनुमोदित बैंको से वित्त पोषण हेतु किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, एआरटीओ पूजा नयाल, सहायक पर्यटन अधिकारी वीसी त्रिवेदी उपस्थित थे।