News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की

नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में गठित ब्लाॅक रेस्पोंस टीमांे व सिटी रेस्पोंस टीमों के कार्यो की मंगलवार को विकास भवन सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहनता से समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री बंसल ने जनपद में आईसीयू में भरती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने सभी बीआरटी तथा सीआरटी टीमों से नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से सही होने वाले मरीजों की संख्या एवं प्रतिशतता के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु में वृद्धि का मुख्य कारण व्यक्ति विशेष में संक्रमण के लक्षण दिखायी देने के बावजूद भी समय से उपचार न कराना व हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु आना है। उन्होंने सभी नगारिकों से अपील करते हुए कहा कि जनता जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के बारे में कोरोना कन्ट्रोल रूम को सूचना दे ताकि इस महामारी पर आसानी से विजय प्राप्त की जा सके।
श्री बंसल ने कहा कि जनपद में लक्षण के आधार पर होम आईसोलेशन किया जा रहा है। उन्होंने सभी बीआरटी व सीआरटी को निर्देश दिए कि होम आईसोलेशन किये गये व्यक्ति के घर पर चिकित्सा विभाग द्वारा पर्चा चस्पा किया गया है या नही, होम आईसोलेशन के दौरान  स्वास्थ्य विभाग द्वारा कितनी बार मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पड़ोसियों को होम आईसोलेशन में रखे गये व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गयी है या नहीं, इन सभी बातों की गहनता से निगरानी करते हुए रिपोर्ट दें।
श्री बंसल ने बीआरटी व सीआरटी के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आईसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों का विभिन्न बिन्दुओ पर आधारित 30 प्रतिशत सत्यापन कार्य करें तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामनगर को सप्ताह में एक बार कार्मिकों के कार्यों की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कोरोना की रोकथाम हेतु गठित सीआरटी में कार्यरत अच्छा कार्य करने वाले नगरीय क्षेत्र हल्द्वानी से 12 कार्मिको, रामनगर में 5, नैनीताल में 4 व भीमताल, कालाढुंगी, लालकुआं, भवाली में 3-3 कार्मिकों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीआरटी में कार्यरत ग्रामीण क्षेत्र हल्द्वानी, भीमताल, ओखलकाण्डा, बेतालघाट से 5-5 कार्मिकों को तथा रामनगर, कोटाबाग, धारी, रामगढ़ से 4-4 कार्मिको को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी ने बताया कि जनपद में 7 सितम्बर तक बाहर से आने वाले नगरिकों की संख्या 54813 है जिसमें से 53670 व्यक्तियों का टीमों द्वारा सत्यापन कार्य किया जा चुका है तथा शेष व्यक्तियों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश दिगारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button