पर्वतीय दिव्यांग सेवा संस्थान ने दिव्यांगों को बांटे ट्राइसाइकिल
देहरादून। पर्वतीय दिव्यांग सेवा संस्थान द्वारा दो विकलांगों को ट्राइसाइकिल एवं वाकर वितरित किए गए। इन्दर रोड स्थित आफिस मे मुख्य अतिथि डा एस फारूक ने जरूरत मंद अरुण कुमार एवं श्रीमती चमेली को ट्राईसाइकलें भेंट की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज सेवी डा एस फारुख ने कहा कि पर्वतीय दिव्यांग सेवा संस्थान समय समय पर दिव्यांगों का सहयोग ट्राइसाइकिल, स्कूटी, राशन,सिलाई मशीने, वाकर आदि प्रदान कर करती रहती है जो कि इन्सानियत की एक सच्ची सेवाहै। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवा सिंह मठारू संरक्षक पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी जो स्वयं दिव्यांग हैं ऐसी सेवा के लिए बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर पार्षद रोहण चन्देल, पी एस कोचर ,गुरदीप कौर आदि ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर असहाय जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष बलबीर नौटियाल, आर के बक्सी, जस्वीर सिंह बग्गा, जितेंद्र डनडोना, वेद प्रसाद दुग्गल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन किया गया।