कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज 60 गांधी रोड जैन धर्मशाला में कोरोना वैश्विक महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ सिटी पुलिस शेखर सुयाल एवं चैकी प्रभारी पंकज तिवारी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा इस समस्या की घड़ी में बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं यदि आपके पास जीवन में एक दृढ़ उद्देश्य है, तो आपको किसी ओर सहारे की जरूरत नहीं है, इसके लिये आपका अपना जुनून ही काफी है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक ने किया। इस अवसर पर पार्षद कमली भट्ट, शिवानी कौशिक गुप्ता, जिनवाणी जागृति मंच अली असलम, आकाश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, विनीत सिंह, अरुण कुमार यादव, डॉक्टर सुधीर लोधी, मिस्टर संदीप पुजारी, यासीन मलिक, जीत सिंह नेगी, वसीम अहमद, निखिल वर्मा, संदीप मुखर्जी, पूजा सुब्बा, मंसूर खान, विजय भंडारी, फराज खान, श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल मीडिया राजेश बर्थवाल, राजेश बर्थवाल, प्रगति पंचोली, राजकुमार तिवारी, विजय प्रसाद, मोनिका जैन, बीना जैन, प्रीति जैन आदि लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, वीणा जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।