Uttarakhand

चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

देहरादून। वादी डॉ0 तरुण चंदना निवासी चकराता रोड देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में आकर तहरीर दी कि दिनांक 17/8/20 को उनके बद्रीपुर स्थित बंद पड़े मकान में घुसकर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर दी गई है तथा चोर द्वारा बंद पड़े मकान में से गैस का सिलेंडर, डिजिटल कैमरा, आईपैड, कुछ बर्तन, मोबाइल फोन तथा प्रेस चोरी कर दी गई है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल  मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अज्ञात चोर की तलाश हेतु टीम तैयार की गई।वादी के मकान के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को देखा गया तथा अज्ञात चोर की तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए,आज दिनांक 20/8/20 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना से संबंधित चोर को चोरी के सामान के सहित मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से वादी का चुराया हुआ संपूर्ण सामान बरामद हुआ।
*अभियुक्त का विवरण*
 अली मिर्जा पुत्र स्व0 काजिम अली निवासी ग्रा0 व पो0 नखलौता थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
*बरामद माल का विवरण*
01 अदद सिलेंडर इंडेन
01  मोबाइल फोन
02 डिजिटल कैमरा
01 आईपॉड टैब
01  आईरन
03 नॉन स्टिक बर्तन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button