भाना म्यूजिक बैनर ने ‘‘तेरा ठुमका’’ गढ़वाली गीत का किया विमोचन
देहरादून। आज अपर आदर्श नगर निकट 6 नंबर पुलिया के पास भाना म्यूजिक के बैनर तले तेरा ठुमका एक गढ़वाली गाना लाॅंच किया गया। इस लाॅचिंग के अवसर पर तेरा ठुमका गढ़वाली गीत के प्रोड्यूसर गंभीरसिंह चैहान ने हमें बताया कि किस प्रकार उन्होंने कम बजट होते हुए भी इस गीत को अधिक से अधिक रोमांटिक बनाने का प्रयास किया और ट्रेडिशनल गढ़वाली थीम से हटकर इस गीत में नया क्लेवर डालने का प्रयास किया। इस गीत के डायरेक्टर व कोरियोग्राफर शिवकुमार ने हमें बताया कि किस प्रकार उन्होंने इसमें अन्य गढ़वाली गीतों से अलग प्रयोग किया गया और लोकेशन को बदल बदल कर दिखाने का भी प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि गाने को अधिक से अधिक रोमांटिक बनाने का प्रयास किया गया लेकिन इस बात का भी ख्याल रखा गया कि गीत वलगर न लगे और देखने वाले दर्शको को अच्छा भी लगे। गीत में हीरो का रोल प्ले कर रहे अजय सोलंकी ने हमें बताया कि वैसे तो उन्होंने कई गढ़वाली गीतों में काम किया है लेकिन इस तेरा ठुमका गीत में उन्हें कुछ नया करने को मिला जिससे वह भी काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर गीतकार यशपालराणा, संगीतकार थपलियाल ब्रदर्स, एडिटर देवेन्द्र नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-