News UpdateUttarakhand
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
नैनीताल। भीमताल के कलेर होटल एवम रिजोर्ट में आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री डी एस कोटलिया,प्रदीप बछवान, कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी एवम जितेन्द्र फुलारा की उपस्थिति में आज उत्तराखंड की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राम आर्या,राम सिंह( पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी) ,सन्तोष आर्या,कमल दुर्गापाल ( पूर्व भाजपा नेता), गोपाल राम टम्टा (सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ), प्रेम चंद्र, नियाज खान सहित दर्जनों लोगो ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री आर्या ने नम आँखों से अपने द्वारा किये गए उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के समय को याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार के सपनो को लेकर हम सभी उत्तराखण्डियों ने संघर्ष किया था उन सपनों को भाजपा और कांग्रेस ने तोड़ने का काम किया है। आज उत्तराखण्ड राज्य निर्माण को 20 वर्ष बीतने के बाद भी हम सभी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज जिस प्रकार की सरकार आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली में चल रही है उससे प्रेरित होकर ही आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया हूँ। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दुम्का ने किया इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।