News UpdateUttarakhand
मसूरी से दून लौट रहा परिवार सडक हादसे का शिकार, पति-पत्नी की मौत
देहरादून। मसूरी से देहरादून लौटते समय किमाड़ी गांव के पास बीती रात एक इनोवा खाई में गिर गई। जिससे कार सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय नीरज त्यागी, 52 वर्षीय उनकी पत्नी शकुंतला और बेटी आरुषि अपने ड्राइवर आलोक के साथ अपने वाहन में मसूरी से देहरादून जाखन की ओर लौट रहे थे। तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर किमाड़ी गांव के पास खाई में जा गिरी। परिजनों के मुताबिक, नीरज त्यागी का परिवार 28 जून को अपने बेटे अभिमन्यु की शादी नोएडा में करने के बाद शनिवार अपने बेटा और बहु को मसूरी स्थित एक रिसॉर्ट में छोड़ने के लिए आए थे। शनिवार रात 8 बजे अपने बेटा और बहू को रिसोर्ट में छोड़ने के बाद वह देहरादून वापस आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि, उनकी बेटी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ टीम ने दंपति का शव खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। जबकि, 27 साल की आरुषि को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कर मैक्स हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में घायल हुए कार चालक का भी अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घायल आरुषि की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कार दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार सेक्टर-40 नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाला है।