Uttarakhand
लाॅकडाऊन के चलते हरिद्वार के आॅटोचालक भुखमरी के कागार परः-सुरेन्द्र ठाकुर
देहरादून। चूंकि पूरे हिन्दुस्तान में लाॅक डाउन चल रहा है जिस कारण हर वर्ग के लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है आज हरिद्वार में भीमगोडा के पास आॅटो स्टैण्ड यूनियन के एक सदस्य सुरेन्द्र ठाकुर से मुलाकात हो गयी उन्होंने बताया कि किस प्रकार लाॅक डाउन के चलते उनका व उनके परिवार का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और उनके जैसे हजारों आॅटो चालकों के हालात भी खराब चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि इस समय हरिद्वार में सीजन है लेकिन यात्री न आने की वजह से समस्त आॅटो चालकों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनकी यूनियन ने इस महामारी के समय सूबे की सरकार से कुछ आर्थिक सहायता देने की भी गुहार लगाई लेकिन उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिसका उनके जैसे सैंकड़ों आॅटो चालकों व मालिकों को ख्ेाद है। अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो को क्लिक करेः-