डेंगू उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नर्सरियों का किया गया निरीक्षण
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल एवं उप जिलाधिकारी सदर, कृषि, उद्यान विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्तरूप से जोगीवाला में स्थित नन्दलाल नर्सरी, कर्ण नर्सरी, गौरी नर्सरी, आशा फ्लावर नर्सरी आदि नर्सरियों का निरीक्षण किया गया।
डेंगू उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत किये गये निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जहां एक ओर नर्सरी संचालकों को नर्सरी में किसी भी प्रकार से पानी स्टोर ना होने देने के निर्देश दिये। साथ ही आम जनमानस को भी यह संदेश दिया कि सभी लोग अपने आसपास नजर डालें और देखें कि टूटे-फूटे प्लास्टिक, रबड़ के डिब्बे, टंकी के खुले ढक्कन, गमलों में, कूलर इत्यादि में कहीं पर भी पानी जमा तो नहीं हो रहा हैं। यदि कहीं पर भी पानी जमा हो रहा हो तो उसको तुरन्त हटा दें/निकाल दें ताकि डेंगू और मलेरिया के मच्छरों को पनपने का अवसर ना मिल पाय। उन्होंने कहा कि हम सब डेंगू से सुरक्षित रहें, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत स्तर न केवल अवरूद्ध पानी की निकासी स्वयं करनी होगी बल्कि इसके लिए आस-पडो़स, रिश्तेदारी आदि में भी लोगों को प्रेरित किया जाय, क्योंकि हम डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बिमारियों पर सामूहिक और सक्रिया प्रयासों से ही छुटकारा पा सकते हैं। नर्सरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिन नर्सरियों में पानी रूका हुआ पाया उन नर्सरी संचालकों को फटकार लगाई, साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में अगर नर्सरी में कहीं पर भी पानी रूका हुआ पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम तथा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि नर्सरियों में तथा लोगों के घरों के आसपास आकस्मिक निरीक्षण करते रहें तथा निरीक्षण के दौरान यदि किसी के यहां पानी की निकासी अवरूद्ध पायी जाता है, जिससे मच्छर के लार्वा पनपते हों तो उन पर सुसंगत अधिनियम के तहत् जुर्माना लगाया जाय और वैधानिक कार्यवाही की जाय। इस दौरान विभिन्न नर्सरी संचालकों को नर्सरी मे ंदवा का छिडकाव करने तथा पानी की आसान निकासी के बारे में भी बताया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम आर.के सिंह सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।