लूट के 04 मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देहरादून। दिनांक 19/06/2020 को *श्रीमती तूलिका भगोलीवाल निवासी इंद्र बाबा मार्ग राजपुर रोड देहरादून द्वारा थाना राजपुर में तहरीर दी की मसूरी डायवर्जन के पास वॉक करने के दौरान किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा वादिनी का मोबाइल छीनकर भाग गया है, उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0स0 85/20 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। लूट की घटना के अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले *अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र शहीद अहमद मेवलाकला हरिद्वार* को मैक्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 04 मोबाइल फ़ोन अलग अलग कंपनी के व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मसूरी डायवर्जन के पास एक निर्माणाधीन होटल में कार्य कर रहा था और पैसे के लालच में राह चलते लोगों के पीछे मोटर साइकिल से उनकी रैकी कर उनसे मोबाइल छीन कर फरार हो जाता था, अभियुक्त से बरामद अन्य मोबाइल फ़ोन के संबंध में जानकारी की जा रही है।