फ्राॅड किट्टी संचालिका शालू चड्ढा के खिलाफ पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज
देहरादून। नेहरू कालोनी निवासी बालेश गुप्ता की शिकायत पर व डीआईजी अरूणमोहन जोशी के निर्देश के बाद शालू चड्ढा नामक किट्टी संचालिका पर धारा 420, 406 के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबरसिंह नेगी ने बताया कि नेहरू कालोनी निवासी बालेश गुप्ता ने शालू चड्ढा पत्नी मुकेश चड्ढा निवासी- माधव रेजीडेंसी देहरादून के यहां 5-6 किट्टी 1000/-रूपये प्रतिकार्ड डाली थीं जो कि सभी किट्टियां अक्टूबर 2019 को पूरी हो चुकी है अर्थात 19 माह पूरे हो चुके थे और 20वें माह उनका पेमेंट किया जाना था लेकिन किट्टी संचालिका अगले महीने, फिर अगले महीने पेमेंट करूंगी करती रही और इस प्रकार बार बार प्रार्थी को टालती रही लेकिन जब प्रार्थी बालेश गुप्ता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कहीं तो किट्टी संचालिका शालू चड्ढा ने प्रार्थी को तीन चैक दिये जो कि सभी चैक बाउंस हो गये, जब प्रार्थी बालेश गुप्ता ने अपनी रकम के लिये जोर दिया तो शालू चडढाा ने पेमेंट देने से साफ इंकार कर दिया और कहा जाओ तुम पुलिस में जाकर मेरी रिपोर्ट करा दो अब मैं तुम्हारे पैसे नहीं देने वाली, जिस पर प्रार्थी बालेश गुप्ता द्वारा शालू चडढा के खिलाफ रकम नहीं लौटाये जाने के चलते तहरीर दी गयी जिस पर पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इस प्रकरण में बालेश गुप्ता के साथ साथ संजय अग्रवाल, एन0के0गंुंसाई व शबीना कुरेशी ने भी शालू चडढा के खिलाफ किट्टी फ्रोड की शिकायत दर्ज करायी है।